कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हाथी की मौत हो गई है। जिले के कठघोरा वन मंडल के अंतर्गत यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि हाथी की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अफसर व कर्मचारी इसकी जांच में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कि कटघोरा फारेस्ट डिविजन के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पसान में शामिल पनगंवा में हाथी की करंट से मौत हो गई। जल्के सर्किल के बैगापारा खंजरपार में हाथी मृत अवस्था में मिला। जल्के तनेरा सर्किल के डिप्टी रेंजर अनिल कश्यप ने बताया कि शुरुआती तौर पर कहा है कि हाथी दुर्घटना में मृत हुआ है। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के साथ पूरे मामले की वास्तविकता स्पष्ट हो सकेगी कि यह स्वाभाविक दुर्घटना थी या फिर इसमें किसी तरह की साजिश शामिल रही। इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।




