भिलाई। शंकर नगर छावनी स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़िया पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझता फैक्ट्री में लाखों का मटेरियल जलकर खाक हो गया। घटना जामुल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार शंकर नगर छावनी स्थित संतोष फर्नीचर फैक्ट्री में आग लग गई। सुबह अचानक आग की लपटें देख लोग हैरान रह गए। आनन फानन में फैक्ट्री मालिक को सूचना दी गई। आग की खबर लगते ही जामुल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। आग के कारण आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल रहा।

लाखों का सामाज जलकर खाक
फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण फैक्ट्री के लाखों का फर्नीचर चलकर खाक हो गया। फैक्ट्री में लकड़ी के हर तरह के फर्नीचर की मेनुफेक्चरिंग होती है। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग लगने से 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका है। वहीं आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि रात को बंद करते समय मेन कटआउट निकाल दिया गया था और किसी प्रकार का दिया भी नहीं लगाया गया। फैक्ट्री मालिक को संदेह है कि घटना के पीछे किसी का हाथ है। फिलहाल हादसे की जामुल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
