रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधासनसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। सुबह से ही लोगों में मतदान के प्रति रूझान दिख रहा है। वोटिंग के बीच धमतरी में नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने सीआरपीएफ की टीम पर आईईडी ब्लास्ट किया है। नक्सलियों ने बाइक पर जा रहे दो जवानों को टारगेट किया। हमले में दोनों जवान बाल-बाल बच गए।
इससे पहले गुरुवार को नक्सलियों ने मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। इसके कारण कुछ संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। हालांकि दोनों जवान सुरक्षित हैं। वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर अतिरिक्त बल भेज दिया गया है।