नईदिल्ली। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच विश्व कप के मुकाबले में एजेंलो मैथ्यूज अजीबो गरीब तरीके से आउट हो गए। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सोमवार को लंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया। टाइम आउट नियम के तहत आउट होने वाले मैथ्यूज विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि मैथ्यूज नियमों के तहत आउट थे, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन खेल भावना को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गए। कई दिग्गजों ने शाकिब की आलोचना की है।
दरअसल, श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा आउट हुए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए एंजेलो मैथ्यूज आए। मैथ्यूज जब पिच पर आए तो वह गलत हेलमेट लेकर आ गए थे। उन्होंने सब्सीट्यूट खिलाड़ी को दूसरा हेलमेट लाने को कहा। इस कारण अंपायर और बांग्लादेशी खिलाड़ियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। वह तय समय तक स्ट्राइक नहीं ले पाए। शाकिब ने टाइम आउट की अपील कर दी। अंपायर ने मैथ्यूज को आउट कर दे दिया।
दिग्गजों ने की शाकिब के फैसले की आलोचना
मैथ्यूज को आउट दिए जाने पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने शाकिब और बांग्लादेशी टीम की आलोचना की। गंभीर ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ”दिल्ली में आज जो हुआ वह शर्मनाक है।” भारत के पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने लिखा, ”अगर मैं शाकिब होता तो एक कप्तान के तौर पर अपील नहीं करता। अगर मैं एंजेलो मैथ्यूज होता तो मैं हेलमेट के अलावा और भी बहुत कुछ तोड़ देता।

श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर रसेल अर्नाल्ड ने कहा कि यह पहली बार है जब मैंने ऐसा कुछ देखा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने कमेंट्री के दौरान कहा कि यह खेल की भावना के खिलाफ है। मैं इस बारे में ऐसा ही महसूस करता हूं। इस खेल में यह बहुत बड़ा क्षण है। शाकिब अल हसन ने जरूर अपील की होगी क्योंकि जब तक आप अपील नहीं करते तब तक अंपायर कोई निर्णय नहीं ले सकता। वकार ने आगे कहा वहाँ कोई अपील नहीं होनी चाहिए थी, क्योंकि वह मैदान पर थे और अगर उनके हेलमेट में कुछ गड़बड़ है तो उन्हें इसे ठीक करने की अनुमति दी जानी चाहिए। 2-3 अतिरिक्त मिनटों से कोई फर्क नहीं पड़ता। ये अच्छे दृश्य नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक्स पर लिखा यह कूल नहीं है।
क्या कहता है नियम?
क्रिकेट के नियम बनाने वाले मिरिलिबोन क्रिकेट क्लब के अनुसार विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, आने वाले बल्लेबाज को तीन मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आने वाला बल्लेबाज टाइम आउट हो जाएगा। वहीं, वनडे विश्व कप 2023 के नियम के अनुसार विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज को दो मिनट के अंदर गेंद खेलनी होती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी इसी तरह से आउट हो गए थे। हालांकि तब दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपनी अपील वापस ले ली थी और गांगुली आगे भी खेलते रहे थे। इस मैच में शाकिब अल हसन ने अपील वापस नहीं ली और मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने।




