वैशाली नगर व भिलाई नगर विधानसभा में ली सीएम भूपेश बघेल ने आमसभा
विधायक देवेन्द्र बोले – छावनी और खुर्सीपार के हर परिवार को मिलेगा
भिलाई। छत्तीगसढ़ में विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी जोरो पर है। इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले में एक के बाद एक चुनावी सभाएं ली। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में सभा के बाद सीएम भूपेश बघेल वैशाली नगर व भिलाई विधानसभा में भी आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार व प्रदेश में 15 साल राज करने वाली रमन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने कुछ नहीं किया और अब भाजपाई जनता को गुमराह कर रहे हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने इससे पहले दुर्ग ग्रामीण, वैशाली नगर में भी आमसभा को संबोधित किया। उनकी सभा के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वैशाली नगर में आमसभा के बाद सीएम बघेल छावनी रवाना हुए। छावनी के बाद सीएम भूपेश बघेल ने अहिवारा विधानसभा में भी सभा को संबोधित किया। छावनी में आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने जनता के हित और विकास के बारे में कभी नहीं सोचा और अब जब चुनाव आया है तब लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा छावनी और खुर्सीपार में इन पांच सालों में जितना विकास हुआ है उतना विकास आज तक के इतिहास में कभी नहीं हुआ। महिलाओं को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि इस बार राज्य में उनकी सरकार बनेगी तो वह 475 में सिलेंडर देंगे और इन पांच सालों में उन्होंने जो वादा किया था वह वादा पूरा किया है और आने वाले दिनों में उनकी सरकार बनेगी तो यह वादा भी वे तत्काल प्रभाव से पूरा करेंगे।
केन्द्र सरकार को 500 रुपए में सिलेण्डर पूरे देश में देना चाहिए
आमसभा के दौरान सीएम भूपेश बघेल भाजपा की 500 रुपए में सिलेण्डर देने की घोषणा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार है और केवल छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में सिलेण्डर देने का वादा कर रहे हैं। यदि केन्द्र की मंशा है तो पूरे देश में 500 रुपए में सिलेण्डर दे। अब तक मोदी की सरकार क्या कर रही थी जब लगातार सिलेंडर के दाम बढ़ रहे थे। जो 450 रुपए का सिलेंडर आज 1100 रुपए 1200 में हमारी माता और बहनों को खरीदना पड़ रहा है। भाजपा सिर्फ गुमराह कर सकती है जनता के हित में कोई काम नहीं कर सकती है। मोदी ने घोषणा किया था 2 करोड़ नौकरियां देंगे सालों बीत गए लेकिन दो करोड़ युवाओं को नौकरी नहीं मिली।

खुर्सीपार और छावनी की पूरी तस्वीर बदल दी : देवेन्द्र यादव
आम जनता को संबोधित करते हुए सभा में विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि हम लगातार छावनी में विकास कार्य करते आए हैं। आज खुर्सीपार और छावनी की पूरी तस्वीर बदल दी गई है यहाँ के सभी तालाबों के सौंदर्य करण से लेकर खेल मैदान, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कॉलेज का डेवलपमेंट और छात्र-छात्राओं के लिए विशेष सुविधाएं, जिले की सबसे बड़ी और हाईटेक लाइब्रेरी हमने खुर्सीपार में खोली है। इसके अलावा और भी कई विकास कार्य क्षेत्र में हमने इन 5 सालों में किए है और आने वाले समय में आप लोगों के आशीर्वाद से हमारी सरकार बनेगी तो और भी विकास कार्य करेंगे। रही बात छावनी क्षेत्र और खुर्सीपार के लोगों को पट्टा वितरण करने की तो अब तक 300 लोगों को हमने पट्टा का लाभ दिया है और 1700 लोगों का सर्वे में नाम है जितने भी परिवार का सर्वे में नाम है सभी परिवार को आने वाले दिनों में कांग्रेस के सरकार बनेगी तब सभी लोगों को पट्टा देंगे।




