समाजवादी नेता आर पी शर्मा ने कहा-चंद्रशेखर ने जो मुद्दे भारत यात्रा में उठाए थे, भूपेश उन्हे ही हल कर रहे
भिलाई। आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति के संयोजक और समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के राष्ट्रीय महासचिव आरपी शर्मा ने कहा है कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य की परिकल्पना छत्तीसगढ़ में मौजूदा भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के दौर में साकार होते दिख रही है। पिछले चुनाव में भारी बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद भूपेश बघेल आदिवासी, महिलाओं, वंचितों और दलित समुदाय की आकांक्षाओं को हर संभव पूरा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बस्तर के आदिवासियों की शिक्षा, नक्सली उन्मूलन, जर्जर हो चुके स्कूलों का जीर्णोद्धार, प्रदेश के किसानों को बोनस और राजीव गांधी न्याय योजना के तहत दी जा रही सुविधाएं, प्रदेश के समस्त नागरिकों को उनके निवास के समीप मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं, विभिन्न शासकीय संस्थानों में रिक्त पदों पर भर्ती, स्वामी आत्मानंद स्कूलों के माध्यम से बच्चों का भविष्य संवारने की पहल और आगामी दिनों में केजी से पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त करने की पहल ऐसे कदम है, जिनसे भूपेश बघेल की छवि महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने वालों में अग्रणी पंक्ति में नजर आती है।
पांच साल के अपने पहले शासन काल में भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने बहुत कुछ काम किया और जो शेष रह गए हैं, वह अगले कार्यकाल में पूरे होंगे। क्योंकि यह सरकार भरोसे की सरकार है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चंद्रशेखर ने 80 के दशक में अपनी भारत यात्रा के दौरान जिन मुद्दों को देश की ज्वलंत समस्या बताया था, उन्हीं मुद्दों को हल करने भूपेश सरकार प्रयासरत है। इसलिए इस चुनाव में हर हाल में कांग्रेस को विजयी बनाना होगा। अन्यथा सांप्रदायिक तत्व छत्तीसगढ़ को भी देश के अन्य अशांत क्षेत्रों की तरह बनाने में पीछे नहीं हटेंगे। मणिपुर इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे और भरोसे की सरकार को फिर एक बार मौका दे।





