कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध रूप से छिपा कर रखे पटाखों को जब्त किया है। कोरबा की मानिकपुर पुलिस ने दादर खुर्द इलाके में छिपकर अवैध रूप से भंडार किए गए 44 लख रुपए के पटाखे को जब्त कर लिया है।
बता दें छत्तीसगढ़ में दीपावली पर्व को लेकर तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है। इस पर्व पर पटाखों की खूब बिक्री होती है। पटाखा बेचकर लाभ कमाने की मंशा से कई व्यापारी असुरक्षित रूप से पहले ही पटाखा लाकर गोदाम में रख लेते हैं। यह अवैध भंडारण बड़ी घटना को निमंत्रण देता है इसलिए पुलिस दीपावली से पहले इस तरह के भंडारण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पटाखा जब्त किया करती है।
इसी कड़ी में साइबर सेल, सिविल लाइन रामपुर और मानिकपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से लगभग 44 लाख का पटाखा जब्त करने में सफलता पाई है। आरोपी से 44 लाख से ज्यादा कीमत के 83 कार्टून पटाखा जब्त किया गया है। विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रिहायसी इलाके में अमृत लाल गुप्ता अपने और अपने साथियों का पटाखे का अवैध भण्डारण करके रखा है जो जन सामान्य के लिए संकटापन्न है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई है।
