कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयला लदान में लगे मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के कारण पिछले कई घंटों से कोयला लदान प्रभावित हो गया। मालगाड़ी कोयला लोड़ करने के लिए दीपका रेलवे साइडिंग जा रही थी इस दौरान मालगाड़ी के पांच डिब्बे से पटरी से उतर गए। इसमें कुछ डिब्बे पलट भी गए। घटना के बाद रात से कोयला लदान प्रभावित हो गया। लगभग 24 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक को ठीक किया जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा स्टेशन से मालगाड़ी दीपका साइडिंग के लिए रवाना की गई। रात करीब 9.30 बजे गाड़ी जब दीपका के प्राइवेट साइडिंग में कृष्णा नगर के पास कोयला लदान के लिए प्लेसमेंट हो रही थी, तभी उसके डिब्बा क्रमांक 18, 19, 20, 21 व 22 पटरी से उतर गए। पटरी से उतरने के बाद कुछ डिब्बे पलट भी गए। हादसे के बाद यहां की सभी लाइने ब्लाक हो गई और कोयला लदान का काम प्रभावित हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद एक्सीडेंटल रिलिफ टीम रेस्क्यू टीम स्थल के लिए रवाना किया गया। इसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। शुक्रवार की देर शाम तक रेल लाइन व्यवस्थित कर लिया गया। इधर हादसे के बाद रेल प्रबंधन ने मामले में विभागीय स्तर पर जांच के आदेश दिए हैं।