नई दिल्ली (एजेंसी)। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से अब तक चार टीमें बाहर हो गई हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी किसी भी टीम को एलिमिनेशन का टैग नहीं मिला है, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल काफी कुछ बयां कर रही है। बांग्लादेश, नीदरलैंड और इंग्लैंड के बाद अब पाकिस्तान की टीम के टॉप 4 में पहुंचने के चांस लगभग खत्म हो गए हैं। इनमें से कोई भी टीम अगर टॉप 4 में यानी सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करती है तो इसे करिश्मा ही कहा जाएगा।
पाकिस्तान की टीम को वल्र्ड कप 2023 की चौथी हार मिली। टीम 6 में से 2 ही मैच जीत पाई है। ऐसा ही कुछ हाल बांग्लादेश, नीदरलैंड और इंग्लैंड की टीम का है। ये टीमें भी चार-चार मुकाबले हार चुकी हैं और ऐसे में अगर ये टीमें बाकी के मुकाबलों को जीत जाती हैं तो ज्यादा से ज्यादा 10 अंकों तक ही पहुंच पाएंगी। इस स्थिति में टॉप 10 में जगह बनाना लगभग नामुमिकन सा हो गया है, क्योंकि अभी भी 6 टीमों के पास 12 या इससे ज्यादा अंकों के साथ लीग फेज को खत्म करने का मौका है।
पाकिस्तान की टीम के अगले तीन मुकाबले बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हैं। पाकिस्तान की टीम अगर अगला एक भी मैच हार जाएगी तो आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो जाएगी। इसके अलावा ये भी एक फैक्ट है कि पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश और पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड मैच में कोई भी टीम मुकाबला हारेगी, उसके भी टॉप 4 में पहुंचने के चांस पूरी तरह खत्म हो जाएगी। अगर-मगर की स्थिति भी पाकिस्तान के लिए लगभग खत्म सी हो गई है।
कप्तान बाबर आजम ने भी खुद मान लिया है कि टीम के टॉप 4 में पहुंचने के चांस खत्म हो गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा, हमारे पास इस मैच को जीतने और दौड़ में बने रहने का अवसर था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हम अगले 3 मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और पाकिस्तान के लिए खेलेंगे। देखते हैं उसके बाद हम कहां खड़े होंगे। बाबर आजम की चाहत होगी कि आखिरी के तीनों मैच जीतकर टॉप 6 में फिनिश किया जाए।
क्या है पाक के टॉप 4 में पहुंचने का सेनेरियो?
पाकिस्तान की टीम तभी टॉप 4 में पहुंच सकती है, जब चौथे पायदान की टीम 10 अंकों के साथ क्वॉलिफाई करे। ऐसा इस साल संभव होता नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान के टॉप 4 में नहीं पहुंचने का कारण ये भी रहेगा कि अगर 10 अंकों के साथ क्वॉलिफिकेशन होता है तो टीम का नेट रन रेट बेहतर होना चाहिए, लेकिन ऐसा है नहीं। पाकिस्तान को अपने बाकी बचे तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और ये दुआ करनी होगी कि बाकी टीमों की हार-जीत उन्हीं के मुताबिक हो।