कोरबा। कोरबा के दर्री स्थित सीएसईबी पावर प्लांट में रविवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से कंपनी में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हादसे में कंपनी को करोड़ों रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया है। वहीं इस हादसे के बाद बिजली उत्पादन पर खतरा मंडरा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सीएसईबी दर्री के कोल हैंडलिंग प्लांट में आग लग गई है। प्लांट में लगी आग से करोड़ों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पा रही है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से आग लगने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। यह प्लांट देश का सबसे बड़ा प्लांट है और आगजनी के कारण बड़े नुकसान की आशंका है।