कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के ग्राम बोधाईकुंडा में रविवार दोपहर को गन्ने के खेत में आग लग गई। एक खेत में आग लगने के कारण यह दूसरे खेत तक जा पहुंची। गन्ने खेत में लगी यह आग करीब छह एकड़ तक फैल गई। हादसे में किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद फायर बिग्रेड के समय पर नहीं पहुंचने पर किसानों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार कबीरधाम जिले के ग्राम बोधाईकुंडा में गन्ने खेतों में आग लगने से हड़कंप मच गया। रविवार दोपहर लगभग एक बजे की यह घटना है। किसानों ने बताया कि खेत के पास ही बिजली कंपनी का हाई-वोल्टेज तार गया है। तार के स्पार्किंग के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। एक खेत में लगी आग धीरे धीरे लगभग 6 एकड़ खेत में फैल गई। सूचना के बाद भी समय पर फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर किसानों व ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग को बुझाने का काम शुरू किया। हालांकि बाद में फायर ब्रिगेड पहुंच गई। बताया जा रहा है कि आग से गांव के छह किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।