भिलाई। शाला की अध्यक्ष श्रीमती सत्यवती तिवारी के हस्तों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। श्रीमती सत्यवती तिवारी (अध्यक्ष), श्रीमती दीप्ति तिवारी (एकेडेमिक डायरेक्टर), ब्रजमोहन उपाध्याय (निर्देशक), उमाकांत मिश्रा (संयुक्त सचिव), श्रीमती मनप्रीत फुलमाली (प्राचार्या), श्रीमती हरबिंदर कौर संधु (एकेडेमिक कॉर्डिनेटर), श्रीमती शादिया परवीन (प्रधानाध्यापिका), एस राजीव (एकेडेमिक कॉर्डिनेटर) द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का सर्वेक्षण किया और संबंधित छात्रों से उनके मॉडल के बारे में विवरण भी लिया।
विज्ञान सप्ताह के अंतर्गत कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं की कक्षाओं के लिए विज्ञान से संबंधित विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा पहली से पाँचवी के लिए ऑरिगेमी, क्ले वर्क, ऑब्जेक्ट टाक संबंधी प्रतियोगिताएँ रखी गईं। कक्षा छठवीं से बारहवीं के लिए विज्ञान प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिता, सेमीनार, पोस्टर मेकिंग, बोर्ड डेकोरेशन तथा अंतिम दिन विज्ञान प्रदर्शनी की प्रतियोगिता का आयोजन चारों सदनों के बीच किया गया। इसके साथ ही प्लेनेटोरियम शो 29 अगस्त को छात्रों को दिखाया जाएगा। छात्रों ने विविध प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए जो विज्ञान की विभिन्न शाखाओं जैसे अंतरिक्ष, उपग्रह, डी सी मोटर, टांस्फार्मर, सौर प्रणाली आदि से संबंधित थे।
श्रीमती सत्यवती तिवारी ने छात्रों के उत्साह और रचनात्मकता की प्रशंसा की और सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। श्रीमती दीप्ति तिवारी (एकेडेमिक डायरेक्टर) ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रौद्योगिकी ने छात्रों को अधिक कुशल बना दिया है और हमें यह भी बताया कि विज्ञान के क्षेत्र में असीमित अवसर हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने सभी कक्षा के विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। विज्ञान विभाग और समस्त शिक्षकों के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।





