भिलाई। शहर में स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स को लेकर यातायात पुलिस सख्त हो गई है। एक दिन पहले सेंट्रल एवेन्यू पर स्टंटबाज बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने 18 बाइक जब्त की थी। इसके दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस ने सभी बाइकर्स के पैरेंट्स को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में बुलाया और इन्हें समझाइश दी। यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने पैरेंट्स को रोड सेफ्टी पर बनी शॉर्ट फिल्म भी दिखाई और अपने बच्चों को बाइक देते समय इस तरह की स्टंटबाजी व यातायात नियमों का उल्लंघन न करने की सीख देने समझाइश देने की अपील भी की।
बता दें यातायात पुलिस ने सेंट्रल एवेन्यू पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्टंटबाज बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस दौरान कुल 18 बाइक जब्त कर उनसे 78 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला। इसके दूसरे दिन बाइकर्स के पैरेंट्स को बुलाकर उनकी क्लास लगाई। यही नहीं स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड करने परिवहन विभाग भेजने की कार्रवाई भी शुरू की गई है।
स्टंट बाईकर्स के परिजनों को यातायात मुख्यालय बुलाकर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के लिए समझाइस दी गई। स्टंट बाईकर्स चालकों को भविष्य में इस प्रकार लापरवाही न करने की शपथ भी दिलाई गई। यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके क्षेत्र में भी ऐसे वाहन चालक है तो उनका फोटो और वीडियों यातायात हेल्प नंबर 9479192029 पर भेजे।
