जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में शनिवार की रात तैनात महिला सुरक्षाकर्मी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी है जो आधीरात अपने दोस्त के साथ अस्पताल पहुंचा था। यहां किसी बात को लेकर महिला सुरक्षाकर्मी से उसका विवाद हुआ और इसके बाद उसने उसकी बरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को महिला सुरक्षाकर्मी पूनम मिश्रा ड्यूटी पर थी। रात करीब लगभग 12 बजे उसका प्रेमी अपने एक दोस्त के साथ असपताल पहुंचा। इस दौरान पूनम मिश्रा से किसी बात को लेकर उसके प्रेमी का विवाद हो गया और उसने मारपीट करनी शुरू कर दी। महिला सुरक्षाकर्मी की आवाज को सुनकर अन्य सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। मारपीट से घायल महिला सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी को बीच छोड़कर अपने घर चली गई।
इसके बाद रात करीब 12:45 बजे उसका प्रेमी और उसकी मकान मालकिन महिला सुरक्षाकर्मी को बिहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला सुरक्षाकर्मी पूनम की मौत होने की जानकारी लगते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसके प्रेमी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पूनम के साथ उसके प्रेमी ने घर पर जाकर भी मारपीट की। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी। फिलहाल पुलिस प्रेमी से पूछताछ कर रही है।





