बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के एक ग्राम पंचायत के पंच का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मामला तखतपुर का है जहां एक पंच सड़क निर्माण सहित अन्य विकासकार्य नहीं होने से मोबाइल टॉवर पर चढ़कर हंगामा करने लगा। जैसे ही इसकी सूचना मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी पहुंचे और नाराज पंच को समझाबुझाकर नीचे उतारा।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देवरी के पंच जयशंकर चौबे पंचायत क्षेत्र में सड़क नहीं बनने से काफी नाराज था। उसका कहना है कि कई बार सड़क के लिए प्रयास किया गया लेकिन काम नहीं हो पाया। जो अपनी मांग को पूरी होता न देख शुक्रवार शाम को गांव के मोबाइल टावर पर चढ़ गया और सड़क नहीं बनने पर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करता रहा। गांव के पंच के द्वारा टावर में चढ़ने की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी तखतपुर एसआर साहू और नायब तहसीलदार राहुल साहू पहुंचें।
दोनों ने किसी तरह से जयशंकर को समझाया और उसे टावर से नीचे उतारा गया। पंच को आश्वस्त किया गया कि उसकी मांग के बारे में उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया जाएगा और जल्द पूरा कराया जाएगा। इधर पंच जयशंकर ने आरोप लगाया कि गांव में सड़क की लंबे समय से मांग की जा रही है। इसके लिए बजट भी आया लेकिन निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। पंच ने बताया कि अपनी बात पहुंचाने के लिए ही उसने यह कदम उठाया।
