पेंड्रा। नगर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। साप्ताहिक बाजार शेड का छज्जा गिरने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। शेड के नीचे परिवार आस्थाई रूप से रह रहा था। हादसे के बाद परिजनों अफसरों पर बड़ा आरोप लगाया है। 6 माह पहले प्रधानमंत्री आवास की एक किस्त मिली थी। उसके बाद आज तक कोई किस्त नहीं मिली है। जिसकी वजह से आवास अधूरा होने के चलते वे बाजार शेड के नीचे रह रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बाजार मोहल्ले में साप्ताहिक बाजार शेड के नीचे मनोज चौधरी अस्थाई आवास बनाकर परिवार के साथ रह रहा था। 6 साल के एकलौते बेटे श्लोक चौधरी शेड का छज्जा गिरने से उसकी चपेट में आ गया। गंभीर हालत में बच्चे को पेण्ड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे और यहां डॉक्टर नही मिलने से जिला अस्पताल गए। जिला अस्पताल मे मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को सिर पर गंभीर चोट आई थी। जिसके चलते बच्चे की मौत हुई। वहीं परिजनों की मानें तो उनका प्रधानमंत्री आवास पिछले 6 माह पहले बनाए जाने को लेकर एक किस्त की राशि उन्हें मिली। जिससे उन्होंने थोड़ा काम करवाया। उसके बाद से वे लगातार नगर पंचायत पेण्ड्रा के अधिकारियों के चक्कर काटते रहे। उन्हें कोई भी पैसा नहीं मिला। अगर उन्हें पैसा मिल जाता और उनका घर बन गया होता तो आज उनके घर का चिराज नहीं बुझता।
