गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर ठगी करने वाले कन्नौज गैंग के गुर्गों को गिरफ्तार किया है। गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों ने कुछ दिन पहले सहकारी बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर 3 लाख रुपए से ज्यादा की रकम निकाल ली थी। दूसरी बार भी इसी प्रकार का प्रयास कर रहे थे और पकड़ा गए। इस मामले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के शाखा प्रबंधक ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की गरियाबंद शाखा में लगे एटीएम से 22 और 23 जून को छेड़खानी की गई थी। छेड़छाड़ कर एटीएम से 3.46 लाख रुपये निकाल लिए गए। इस मामले में पुलिस को शिकायत मिली जो सायबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस बीच 19 जुलाई की शाम को एटीएम में घुसकर एक व्यक्ति धोखाधड़ी कर रुपये निकालने का प्रयास कर रहा था। इस बार उसकी सारी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर शहर में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को बस स्टैंड के पास संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एटीएम से छेड़खानी कर रूपए निकालने की बात मानी। इसके बाद पुलिस अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में कानपुर के केशी गांव निवासी गोविंद कुमार, कन्नौज के मौसमपुर मौरारा निवासी अभिषेक यादव और कन्नौज के ग्राम भड़हा निवासी राजेन्द्र सिंह शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 31 डेबिट कार्ड व 5200 रुपए नगद बरामद किए। आरोपियों ने गरियाबंद व राजिम में अलग अलग एटीएम से इस प्रकार राशि निकालने की बात बताई।
