भिलाई। संयंत्र आवासों के लीजधारकों को मिली रजिस्ट्री की सौगात भले ही गैर कांग्रेसियों को पच नहीं रही हो, किन्तु इधर, भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता ने लीज रजिस्ट्री प्रक्रिया का स्वागत किया और यह अपेक्षा भी जताई है कि अब लीजधारकों को कोई समस्या नहीं होगी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री रितेश सिंह ठाकुर ने रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू होने को टाउनशिप निवासियों के लिए बड़ी सौगात बताते हुए कहा है कि लीज डीड रजिस्ट्री के रेट को लेकर चल रहा विवाद अब सुलझ गया है। बीएसपी और निगम प्रशासन के बीच पुराने ही रेट पर लीज की रजिस्ट्री के लिए सहमति बनी है। बीएसपी मैनेजमेंट, जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अब जल्द ही लीज रजिस्ट्रीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। टाउनशिप में 45 सौ से ज्यादा लीज के क्वार्टर है जिसे 5 चरणों में लीज पर दिया गया था। लेकिन अब रजिस्ट्री के रास्ते खुल गए हैं। जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन को इस मामले में निर्णय लेने को कहा था। अप्रैल से लगातार चल रही बैठकों के बाद अंतिम निर्णय पर मुहर लग गई है।
रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए भाजयुमो नेता रितेश सिंह ठाकुर ने कहा कि टाउनशिप के क्वाटरों के लीज रजिस्ट्री की अनुमति मिलना भिलाई टाउनशिप वासियों एवं सम्पूर्ण भिलाई वासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है। हालांकि युवा नेता ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही भारत सरकार व संयंत्र प्रबंधन को देते हुए आभार व्यक्त किया है। रितेश ने कहा कि भिलाई टाउनशिप एवं वहां के भवनों के रखरखाव एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी बीएसपी प्रबंधन के हक में है, जो भारत सरकार के अधीन कार्य करता है। लिहाजा लीज रजिस्ट्री की अनुमति मिलने में भारत सरकार की भूमिका रही। लीज रजिस्ट्री की अनुमति मिलने से यहां रह रहे भिलाई टाउनशिप निवासियों के समक्ष अब कोई भी समस्या नही आएगी। बता दें कि 23 साल पहले घाटे में चल रहे बीएसपी को बचाने उसके क्वार्टर लीज में दिए गए थे और उससे मिली रकम से लॉग रेल मिल प्रोजेक्ट शुरू किया गया था जो बीएसपी के लिए जीवनदायक साबित हुआ। अब भी ऐसे ही लाभ निवासियों के साथ प्रबंधन को भी होंगे।
