कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में सरकारी स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई। आज सुबह स्कूल के लिए निकले शिक्षक की बाइक को बाइक सवार ने ऐसी ठोकर मारी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में बाइक सवार युवक को को भी गंभीर चोट लगी है। हादसा पखांजूर थाना क्षेत्र में हुआ है। घायल बाइक सवार युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पखांजूर निवासी रविंद्र मजूमदार मरोड़ा की प्राथमिक शाला में प्रधान अध्यापक थे। मंगलवार की सुबह वे अपनी बाइक से स्कूल के लिए निकले थे। घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर गिरने से उनके सिर पर चोट आई और यही उनकी मौत का कारण बना।
इधर हादसे में दूसरे बाइक सवार युवक के सिर पर भी गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृत शिक्षक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों को सूचना मिलने के बाद वे बदहवास हैं। स्कूल के शिक्षक की मौत की सूचना के साथी शिक्षक व स्कूल के विद्यार्थी भी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।





