कांकेर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की पुलिस ने दो नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास पुलिस से लाखों रुपए नगदी बरामद की है। बरामद नगदी में दो हजार रुपए के नोटों के 12 लाख रुपए भी मिले। पुलिस ने 27 लाख रुपए से ज्यादा की रकम बरामद की है।
दरअसल गढ़चिरौली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दो युवक भारी मात्रा में नगदी लेकर निकले है। सूचना के बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने अहेरी के पास नाकाबंदी कर आने जाने वालों की जांच कर रही थी। इस दौरान बाइक से पहुंचे दो युवक रोहित मंगू और विप्लव सिकदार को पुलिस ने रोका और उनके बैग की तलाशी ली। बैग में 27 लाख से ज्यादा की रकम पुलिस को मिली। इस राशि में 12 लाख रुपए दो हजार रुपए के नोटों के थे।
नोट के संबंध में पुलिस ने जब युवकों से पूछताछ की तो वे कोई जवाब नहीं दे सके। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूरी रकम जब्त कर ली गई है। गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि बरामद रकम नक्सलियों की है। कुल बरामद रकम 27 लाख 62 हजार है और इनमें से 12 लाख रुपए के नोट दो हजार के हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक नक्सल सहयोगी हैं और दो हजार रुपए के नोट बदलने जा रहे थे।
