दुर्ग। पत्नी का इलाज कराने के बाद घर लौट रहा युवक बाइक के साथ शिवनाथ नदी में बह गया। सोमवार दोपहर को हुए हादसे के बाद युवक की बीते 24 घंटे से भी ज्यादा समय से तलाश की जा रही है। अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। जबकि बाइक को नदी से निकाल लिया गया। नगपुरा चौकी पुलिस स्थानीय गोताखोरों के साथ युवक की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार नगपुरा निवासी विजय मिश्रा सोमवार को अपने परिवार के साथ जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा था। इलाज के बाद वह अपने परिवार के साथ बाइक में सवार होकर घर लौट रहा था। इस बीच रास्ते में कोटनी नगपुरा के पास नदी में पानी भरा होने के कारण पत्नी को बाइक से उतार कर खुद धीरे धीरे बाइक पार कर रहा था। इस दौरान अचानक बाइक फिसला और वह बाइक के साथ बह गया।
यह नजारा देख रही पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास लोग जमा हो गए। लोगों ने बाइक को तो निकाल दिया लेकिन युवक को कुछ भी पता नहीं चला। देर शाम तक गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश होती रही लेकिन कुछ भी पता नही चला पाया। मंगलवार सुबह फिर से युवक की तलाश शुरू की गई। 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। युवक के परिवार के लोग भी नदी के पास ही जुटे हुए हैं।





