कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में गुरुवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के बीच हाइवे पर ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल ट्रक चालक हादसे के बाद स्टेयरिंग में फंस गया था। जब तक उसे बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा जिले बोड़ला थाना क्षेत्र में हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 7 बजे छीरापानी कॉलोनी के सामने तिवारी होटल के पास मोड़ के पास हाईवे पर ट्रक व कंटेनर की आमने सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आपस में चिपक गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वाहनों में फंसे चालकों को बाहर निकाला।
हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी। विजबिलिटी कम होने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है। दोनों चालक घंटों तक अंदर ही फंसे रहे। जबकि दोनों वाहनों के हेल्पर ठीक हैं। कंटेनर को राजस्थान के धौलपुर निवासी चालक सुखबीर सिंह (28) अपने हेल्पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी मयंक सिंह के साथ लेकर जबलपुर की ओर से आ रहा था। वहीं ट्रक को जबलपुर निवासी चालक प्रकाश पाठक (36) अपने हेल्पर स्वरूप ठाकुर के साथ रायपुर से जबलपुर के लिए निकला था। हादसे में प्रकाश पाठक की मौत हो गई।





