बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की आहट के साथ ही आकाशीय बिजली का संकट भी पैदा हो गया है। बलरामपुर जिले में गुरुवार तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 12 साल की लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक किशोरी भी शामिल हैं। जबकि दो महिलाओं सहित चार लोग झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम हरिगवां और कुंडी में हुआ है। हरिगवां गांव के स्कूलपारा में तीन लड़कियां बबली, अनीता और पांकुवर बरगद पेड़ के नीचे बैठी थीं। इनमें से बबली बारिश से बचने नजदीकी मकान में जाने लगी तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। इससे तीनों लड़कियां चपेट में आ गईं और वहीं बेहोश हो गईं। सूचना पर तीनों को 108 वाहन के जरिए वाड्रफनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने अनिता (15) को मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हुई है। निर्मला, सुरभि और केशकुमारी नाम की महिलाएं भी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी थी। इस दौरान पेड़ पर बिजली गिरी तीनों इसकी चपेट में आ गए। हादसे में केशकुमारी (35) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं निर्मला और सुरभि गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। एक अन्य घटना यहां के कुंडी गांव में हुई। यहां भी पेड़ के नीचे खड़ी बच्ची आकाशी बिजली की चपेट में आ गई। इससे 12 वर्षीय पिंकी खैरबार की मौत हो गई।





