कोरबा। सोमवार को कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कमर्शियल कॉम्पलेक्स में लगी आग से तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। आग की भयावहता इतनी थी कि लोगों को अपनी जान बचाने के लिए पहले माले से छलांग लगानी पड़ी। आग के कारण कुछ लोग कॉम्पलेक्स के भीतर बेहोश भी हो गए थे जिन्हें किसी तरह निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर अभी भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हुई हैं और आग रुक-रुक कर भभक रही है।

बता दें कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर चौक स्थित कॉन्प्लेक्स की दुकानों एकाएक आग लगने से कई दुकाने जल गई। इस कॉम्पलेक्स में बैंक, फाइनेंस कंपनी का दफ्तर, एलआईसी ऑफिस, कपड़े, स्टेशनरी व मोबाइल की दुकानों के साथ कई दुकानें हैं और यह शहर का मुख्य कमर्शियल क्षेत्र है। अचानक आग लगने से यहां अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगो में भगदड़ जैसी हालात हो गई। मौके से पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़िया एक के बाद एक आती रही। दोपहर को लगी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शाम 5 बजे तक आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन मौके पर अभी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद है। रुक रुककर आग भभक रही है। हालांकि खतरनाक स्थिति से अब बाहर आ गए हैं। आग के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों की मौत दम घुटने से होना बताया जा रहा है। यहीं नहीं आग के कारण कॉम्पलेक्स के बाहर रखी कई गाड़ियां भी जल गई हैं।





