रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य पुलिस सेवा के 13 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति दी है। प्रतिनियुक्ति पाने वालों में एएसपी, डीएसपी से लेकर निरीक्षक रेंज के अफसर शामिल हैं। इन सभी पुलिस अधिकारियों को ACB/EOW में प्रतिनियुक्ति दी गई है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। रायपुर, धमतरी, बिलासपुर, गरियाबंद, दंतेवाड़ा के चिह्नित पुलिस अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है।
यह है प्रतिनियुक्ति पाने वाले अफसरों की सूची
