भिलाई। आंध्रप्रदेश के अक्कूपल्ली में पारंपरिक संभरालू कार्यक्रम में शामिल होने भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव सोमवार को रवाना हुए हैं। इस भव्य आयोजन में आंध्रप्रदेश के लोग देवी माता की पूजा अर्चना करते हैं। माता की पूजा अर्चना में इस साल भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को विशेष आमंत्रण मिला है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधायक देवेन्द्र यादव ट्रेन से आंध्रा प्रदेश के अक्कूपल्ली के लिए रवाना हुए है। दक्षिण भारतीय ट्रेडिशनल वेशभूषा में विधायक देवेन्द्र यादव माता की पूजा अर्चना में शामिल होने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि विधायक देवेंद्र यादव लगतार भेंट मुलाकात कर रहे हैं। भेंट मुलाकात के दौरान जब वे वार्ड 45 बाला जी नगर पहुंचे थे, वहां के लोगों से बातचीत की। वार्ड में रहने वाले लोगों ने सम्मानपूर्वक विधायक देवेन्द्र यादव को आमंत्रण पत्र दिया था और बड़े ही प्रेम भाव से सभी ने उन्हें माता की पूजा में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश चलने का आग्रह किया था। विधायक देवेन्द्र यादव ने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए आंध्र प्रदेश के अक्कुपल्ली में आयोजित देवी मां के संभरालू कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार को अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस से रवाना हो गए हैं। विधायक देवेन्द्र के साथ भिलाई निगम के स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू, पूर्व पार्षद जी राजू सहित बालाजी नगर खुर्सीपार के लोग भी रवाना हुए।




