नुआपाड़ा (एजेंसी)। ओड़िशा में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है। गुरुवार रात को नुवापा़ड़ा जिले के खरियार रोड स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन के बी-3 एसी कोच से धुआं निकलने लगा। इसके साथ ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। स्टेशन पर ट्रेन रुकी होने के कारण कोच से सभी यात्री बाहर आ गए। मौके पर फायर इक्यूपमेंट की मदद से समय रहते आग पर काबू लिया गया। इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग से पुरी के लिए निकली दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के बी-3 कोच में आग लग गई। नुवापाड़ा जिले के खरियार रोड स्टेशन में जैसे ही ट्रेन खड़ी हुई तो बी-3 कोच से धुआं उठता देखा गया। कुछ ही देर में अफरा-तफरी मच गई। सभी यात्री कोच से उतर गए। यहां तक दूसरे कोच के यात्री भी बाहर निकल गए। यात्री अपना सामान भी निकालने लगे। बताया जा रहा है कि एसी कोच के पास लगे ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई थी। जैसे ही आग की सूचना मिली दमकल की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।




