रायपुर Raipur. राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह गोलबाजार थाना क्षेत्र के कॉम्पलेक्स में भीषण आग लग गई है। आग लगने से पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम सहित कॉम्पलेक्स की 6 दुकाने चपेट में आ गई है। आग को फैलता देख आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाना शुरू कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट इस हादसे की वजह हो सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह गोल बाजार स्थित कांपलेक्स में भीषण आग लग गई है। कॉम्पलेक्स में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम भी लगा है। एटीएम चेंबर में आग फैलने से पूरी मशीने खाक हो गई। वहीं आग की चपेट में लगभग 6 दुकाने आ गई। आग इतना भयानक दिख रहा था कि देखते ही देखते फैलने लगा। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग को आगे फैलने से बचा लिया। यह कॉम्पलेक्स बंजारी बाबा चौक और मोती बाग चौक के बीच में स्थित है।
आग के कारण दुकानों के साथ ही वहां पार्क की हुई वाहनों तक भी पहुंच गया। दुकानों के सामने खड़ी लगभग 7 से 8 गाडियां आग की चपेट में आ गई। पीएनबी के एटीएम पूरा जल गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसमें रखे नोट सुरक्षित हैं या नहीं। एक्सपर्ट्स की टीम एटीएम खोलेगी उसके बाद ही पता चल पाएगा। बताया जा रहा है इस फायर एक्सीडेंड से लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस फिलहाल आगजनी के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।





