गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में युवक-युवती की लाश पेड़ पर लटकती मिली। गरियाबंद के चितव डोंगरी के पेड़ पर दोनों की लाश लटकती मिली। राहगीरों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिस समय पुलिस पहुंची दोनों युवक युवती के मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस को दोनों की हत्या कर फंदे से लटकाने की आशंका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां स्थित साईमंदिर से लगे चितवा डोंगरी के पेड़ पर युवक-युवती की लाशें देख लोग हैरत में पड़ गए। देखते ही देखते क्षेत्र में यह बात फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के मुंह से खून निकलते देखा है। बताया जा रहा है युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। पुलिस के मुताबिक मृतकों की उम्र करीबन 14 से 15 वर्ष के आसपास है। दोनों आमदीपारा के रहने वाले हैं। पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों की एंगल से जांच कर रही है।