बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक तरफा प्यार की जिद युवती के लिए भारी पड़ गई। जिस युवक से वह प्यार करती थी उसने उसकी हत्या कर दी। दो जून से लापता युवती की पांच जून को जंगल में लाश मिली थी। जांच के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया जिससे आखिरी बार युवती ने बात की थी। पूछताछ में युवक की हत्या की बात मान ली और इसकी वजह भी बताई। गुरुवार को पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पूरा मामला जिले के कुसमी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार तेतरटोली ग्राम निवासी सरस्वती गोड़ (20) दो जून को अपने मामा के घर से लापता हो गई। इसके बाद उसका शव पांच जून को जंगल में पगडंडी रास्ते पर मिला था। उसके सिर और गले को पत्थर से कुचला गया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। जांच के दौरान मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया। कॉल डिटेल से पता चला कि युवती ने आखिरी बार गांव के ही युवक प्रदीप यादव से बात की थी। पुलिस ने शक के आधार पर प्रदीप यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में उसने सारी सच्चाई उगल दी।
प्यार की जिद से परेशान था युवक
युवक ने पुलिस को जो बताया वह हैरान करने वाला था। दरअसल सरस्वती गौड स्कूल के समय से की प्रदीप यादव से प्यार करती थी। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि दो जून को सरस्वती गोड़ ने कॉल कर मिलने के लिए बुलाया। उसी दिन शाम करीब 7 बजे गांव के गढ़वाटोली के जंगल में युवक को बुलाया। युवक जब पहुंचा तो सरस्वती ने उससे कहा कि, वह स्कूल के समय से ही पसंद करती है और शादी करना चाहती है।

आरोपी बताया कि उसने इसके लिए सरस्वती को मना किया और समझाया लेकिन वह नहीं मानी। वह शादी करने की जिद करने लगी और उसी समय उसके साथ उसके घर जाने की बात करने लगी। आरोपी युवक का कहना है कि उसने काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी तो उसने गुस्से में आकर पहले उसकी बुरी तरह से पिटाई की और जब वह जमीन पर गिर गई तो उसने पत्थर उसके सिर पर पटक दिया और वहां से भाग गया।




