मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मां दुर्गा की प्रतिमा को आग लगाने का मामला सामने आया है। यहां के औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव में असामाजिक तत्वों ने मंदिर से मां दुर्गा की प्रतिमा को उखाड़ कर ले गए और नदी किनारे जंगल में आग लगाकर छोड़ दिया। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए क्षेत्र में फोर्स को तैनात किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक औंधी थाने दो किमी दूर स्थित सरखेड़ा गांव के मंदिर से मां दुर्गा की प्रतिमा को गायब कर उसे जला दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने जली हुई मूर्ति बरामद कर ली है। देर रात लोगों की इसकी जानकारी मिलने के बाद से हंगामा मच गया। लोगों की आस्था को चोट पहुंचाने वाले बदमाशों पर कार्रवाई के लिए ग्रामीण डटे रहे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153A और 295 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अपराध दर्ज करने के बाद भी स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार किसी की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोग आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।




