भिलाई। छ्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, भिलाई इकाई एवं निगम भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में आज चेम्बर जोन 3 एवं 4 में नियमितिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र सहित निगम जोन कमिश्नर अमिताभ शर्मा एवं पिल्लै मैडम उपस्थित रहे। चेम्बर कार्यालय एवं सपना टाकिज रोड पावर हाउस में आयोजित शिविर में शुक्ला मार्केट, जवाहर मार्केट, लिंक रोड मार्केट, अनाज मंडी मार्केट, सब्जी मंडी, पावर हाउस नंदनी रोड मार्केट, आरएसएस मार्केट, महात्मा गांधी मार्केट, शास्त्री मार्केट के व्यापारी नियमितिकरण हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत किये।

नियमितिकरण शिविर में पहुंचे व्यापारियों भिलाई चेम्बर की इस पहल का स्वागत करते हुए उनके प्रयासों की सरहना की। वहीं चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने शिविर में पहुंचकर व्यापारियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं को निराकरण का प्रयास करने की बात कही।
इसी क्रम में जोन 1 और जोन 2 में भी शिविर क्रमश: ज्योति हॉस्पिटल केपीएस रोड एवं प्रिया कंप्यूटर दक्षिण गंगोत्री सुपेला में आगामी 27 मार्च सोमवार को प्रात: 11:00 से 4:00 तक लगाया जाएगा। वहीं 28 मार्च को सर्कुलर मार्केट पावर हाउस भिलाई चेंबर ऑफिस में पुन: प्रात: 11:00 बजे लगाया जाएगा। भिलाई चेमबर ने सभी व्यापारियों से इस शिविक का लाभ लेने अपील की है। इस दौरान मुख्य रूप से शिविर के प्रभारी सुनील मिश्रा, शिवराज शर्मा, मनोहर कृष्णानी, संतोष साहू एवं निगम के कर्मचारी सहित चेंबर के सदस्य शामिल थे।
