भिलाई। दुर्ग पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। चोरी, नकबजनी व राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले इस गिरोह को दुर्ग जिले के तीन थानों की पुलिस को तलाश थी। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग सहित कुल 7 लोग शामिल हैं। पुलिस ने इनके द्वारा चुराया गया सामान खरीदने वाले तीन दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस केस में लगभग 7 लाख 50 हजार रुपए का सामान बरामद किया है।
दरअसल जिले के रूरल क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी पल्लव ने अपराधियों की धरपकड़ का निर्देश जारी किया था। इसके लिए थाना अमलेश्वर, पाटन व रानीतराई के साथ एसीसीयू की टीमों को लगाया गया। इस बीच पुलिस ने बजरंगपारा अम्लेश्वर निवासी सागर निर्मलकर को हिरासत में लिया। सागर निर्मलकर से पूछताछ में यह पता चला कि वह अपने साथी दुर्गानगर अम्लेश्वर निवासी शंकर सेठी, आशीष देवांगन, हर्ष शिंदे व एक नाबालिग के साथ मिलकर पिछले 8-9 माह से चोरियां कर रहा है।
इन शातिर चोरों ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 35 से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। अब तक इन चोरों ने मिलकर उतई, भखारा, अभनपुर, सिमगा, राजनांदगांव, धमतरी, गरियाबंद एवं रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से राह चलते लोगों से मोबाईल फोन चोरी करते थे। आरोपियों के अलावा चोरी का मोबाइल खरीदने वाले झीट निवासी आशीष साहू, कट्टी अभनुपर निवासी खिलेश को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया है।
