भिलाई। खुर्सीपार निवासी बीएसपी कर्मी हेमंत कुमार के दस्तावेज लेकर फर्जी तरीके से बुलेट बाइक, कार, वॉशिंग मशीन तथा मोबाइल फायनेंस कराकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुर्सीपार निवासी शिवा उर्फ शिवकुमार, भिलाई तीन निवासी श्रीनिवास व अभनपुर निवासी योगेश सोनवानी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके पास से लगभग 3 करोड़ रुपए का मशरुका बरामद किया है जिसमें 10 कार, 1 बुलेट बाइक, 1 वॉशिंग मशीन व दो मोबाइल फोन बरामद किया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
बता दें खुर्सीपार निवासी बीएसपी कर्मी हेमंत कुमार ने एक दिन पहले ही खुर्सीपार थाने पहुंचकर इन शातिरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसने शिकायत में बताया था कि उसने बेटी की शादी के लिए 20 हजार रुपए शिवा से मांगे थे। इसके बाद शिवा व उसके दोस्त श्रीनिवास ने उसे रायपुर ले जाकर योगेश सोनवानी से मिलाया। 20 हजार देने के बदले इन तीनों ने हेमंत कुमार के दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक व चेक का इस्तेमाल का एक बुलेट, एक एक्सयुवी, वॉशिंग मशीन व दो मोबाइल फोन फायनेंस करा दिया। जब किस्त की रिकवरी के लिए बैंक कर्मी इनके घर पहुंचे तब इन्हें ठगी का पता चला। इस मामले में शिकायत के बाद खुर्सीपार पुलिस ने धारा 420, 120 बी के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
आरोपियों की तलाश के लिए खुर्सीपार पुलिस की अलग अलग टीमें रवाना हुई। सबसे पहले खुर्सीपार निवासी शिवा उर्फ शिव कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर भिलाई तीन से श्रीनिवास व अभनपुर से योगेश सोनवानी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन तीनों ने अपना सारा सच उगल दिया। दरअसल तीनों शातिर इस तरह से फाइनेंस कराने के बाद दूसरे राज्यों में बेच देते थे। शातिरों ने एक ही सेलरी स्लिप से कई बार फायनेंस करा दिया।

आरोपियों पास से पुलिस ने एक क्रेटा हुन्डई, एक लाल रंग का आई – 20 हुन्डई, एक सफेद रंग का स्कोडा कार, एक बीएमडब्लू, एक स्कोडा कंपनी का सिल्वर कलर का कार, एक सफेद रंग का क्रेटा, एक क्रेटा काले रंग का, एक क्रेटा महरून रंग का, एक होण्डा सिटी कार बरामद किया गया। आरोपियों ने इन वाहनों को मोडीफाई कर केरल, कर्नाटक, गोवा अरूणाचल प्रदेश, आन्ध्रा प्रदेश, उडीसा, मध्य प्रदेश में ले जाकर बेच देते थे।