सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार रात को बड़ा हादसा हो गया। एक कार्यक्रम से लौट रहे लोगों की बसों को तेज रफ्तार ट्रक ने ऐसी टक्कर मारी की दो बस खाई में गिरी और एक बस सड़क पर पलट गई। हादसे में 15 लोगों की जान चली गई और 61 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया टनल के पास हुआ। रात करीब 9.00 बजे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तीन बसें आपस में टकरा गईं। सभी बसें सतना में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं। इस बीच तीनों बस कुछ देर के लिए रुकी उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों बसों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में हादसे में आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं शेष 7 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। यहीं हादसे में घायल 61 लोगों का इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही रीवा पहुंची सीएम चौहान
हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायलों से मिलने रीवा पहुंचे। घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए व पात्रता रखने वाले आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और सामान्य घायल व्यक्ति को 1 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।





