रायगढ़। रायगढ़ वन मंडल के बरकछार गांव में बीती रात एक जंगली हाथी ने गांव में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कुछ ग्रामीणों के घरों में तोडफ़ोड़ की है। ग्रामीणों एवं वन विभाग की टीम ने दंतैल हाथी को खदेड़ा।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ वन मंडल क्षेत्र के बंगुरिसा सर्किल के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरकछार में बुधवार की रात तकरीबन साढ़े 8 बजे जंगली हाथी की बस्ती में प्रवेश कर किसान की बाड़ी में लगे बटर सब्जी गोभी एवं केला के पौधे को किया नुकसान। गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग के साथ मिलकर जंगली हाथी को भगाया गया। इस क्षेत्र में आए दिन जंगली हाथियों की मौजूदगी की वजह से गांव के ग्रामीण दहशत में रात को घर से निकलने में डरने लगे हैं।

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से यह जंगली हाथी आसपास के गांव में विचरण करते हुए लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। गांव में हाथी आने की खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जंगली हाथी को ग्रामीणों के साथ मिलकर वापस जंगल में खदेड़ते है। लेकिन अगले दिन फिर वही जंगली हाथी गांव में दस्तक देकर जमकर तबाही मचा रहा है।
