रायपुर। राजधानी रायपुर में मजदूरी नहीं देने पर ठेकेदार की हत्या का मामला सामने आया है। यहां के टिकरापारा क्षेत्र में यह सनसनीखेज घटना घटी है। मजदूर ने अपने ठेकेदार को रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र लातूर निवासी रमेश मुर्मे उर्फ बालाजी ठेकेदारी का काम करता है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने अपने मजदूरों को भुगतान नहीं किया और पैसा मांगने से टाल मटोल करता था। बुधवार को देर शाम काम खत्म होने पर बलौदाबाजार निवासी रोमन लाल कन्नौजे व तीन अन्य मजदूरों ने ठेकेदार रमेश मुर्मे को रोका और अपना भुगतान मांगा। तक ठेकेदार ने पेमेंट क्लीयर नहीं होने की बात कहकर दो तीन दिन में देने की बात कही।

इसके बाद मजदूर ठेकेदार से विवाद करने लगे। विवाद बढ़गया और गुस्से में आकर रोमन कन्नौजे ने पास में रखे रॉड से ठेकेदार पर हमला कर दिया। वार इतना जोरदार था कि ठेकेदार वहीं पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे पहले की उसे अस्पताल पहुंचाते उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मजदूरा रोमन लाल कन्नौजे को गिरफ्तार कर लिया। टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में मजदूरी के पैसों को लेकर विवाद की बात सामने आई है जिसके कारण मजदूर ने ठेकेदार पर जानलेवा हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।
