भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर एसएमएस-2 के मिक्सर-4 में शाम 4:30 बजे हॉट मेटल पलटते समय मेटल जमीन पर फैल गया । जिसके चपेट में आने से कई दुपहिया जलकर खाक हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसएमएस 2 हॉट में शाम करीब 4:30 बजे के मेटल से भरे मिक्सर के सतह पर क्रस्ट को तोडऩे के लिए रिलेडलिंग करते समय जब दूसरे लेडल में हॉट मेटल पलटा जा रहा था। अचानक क्रस्ट टूट / हट गया। जिसके कारण लेबल से दूसरे लेडल में पलटा जा रहा हॉट मेटल नीचे जमीन पर गिर गया इस गरम हॉट मेटल की चपेट में आने से आसपास खड़े कई दुपहिया वाहन जलकर खाक हो गए ।
