अहमदाबाद। शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। अब बीसीसीआई की ओर से विजेता टीम का सम्मान किया है। इस दौरान खिलाड़ियों को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथों सम्मान मिला। यही नही सचिन ने अंडर-19 महिला टी20 टीम के खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए और उन्हें बधाई दी।
भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का सम्मान कार्यक्रम बुधवार को भारत न्यूजीलैंड मैच के पहले किा गया। बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने इसकी पुष्टि पहली ही कर दी थी। जय शाह ने रविवार को खिताबी जीत के के बाद बीसीसीआई की ओर से पूरी टीम के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद इनाम की भी घोषणा की थी। सचिन के हाथ से टीम की कप्तान शेफाली वर्मा को पांच करोड़ का चेक भी सौंपा गया। यह राशि सभी खिलाड़ियों व सपोर्टिंग स्टाफ के लिए है। इस मौके पर सचिन के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह समेत बाकी अधिकारियों ने मिलकर खिलाड़ियों का सम्मान किया।

फाइनल में इंग्लैंड को हराया था भारत ने
वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 69 रन बनाने थे जिसे उसने 36 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया। सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं जी. त्रिशा ने भी 24 रनों की पारी खेली। कप्तान शेफाली वर्मा की बात करें तो उन्होंने 15 रनों का योगदान दिया। भारत की महिला टीम ने पहली बार कोई वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है।
