अहमदाबाद। भारत-न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने 54 बॉल पर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी लगाई। गिल ने 63 गेंदों पर 126रनों की पारी खेली। गिल का यह छठा टी20 इंटरनेशनल मैच है, जिसमें उनकी यह बेस्ट पारी है। इससे पहले उनकी बेस्ट पारी 46 रनों की थी। भारत ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए।
इससे पहले भारतीय कप्तान हार्दिक पंडया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ईशान किशन के सस्ते में आउट होने के बाद शुभमन गिल व राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। राहुल त्रिपाठी ने 44 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए। इसके बाद कप्तान हार्दिक के साथ मिलकर शुभमन गिल ने तबाही मचा दी। मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले। शुभमन गिल ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना कर 12 चौको व 7 छक्कों की ममद से 126 रनों की पारी खेली। हार्दिक ने भी 17 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम के सामने 235 रनों का लक्ष्य रखा है।
