भिलाई। खुर्सीपार में दिन दहाड़े लूट की घटना सामने आई है। यहां एक युवक की तीन युवकों ने पिटाई कर दी और उसके पास से नकदी रकम व सोने का मंगलसूत्र लूट लिया। घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद खुर्सीपार पुलिस ने तत्परता दिखाई और चंद घंटों में ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने विपिन नेपाली, शुभम व पिल्लू को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ धारा 397, 427 के तहत कार्रवाई की गई है।
खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोन 02 बालाजी नगर निवासी रजत कुशवाहा अपनी मां का मंगलसूत्र जुड़वाने 3 हजार रुपए लेकर एक्टिवा वाहन से निकला था। श्रीराम चौक दशहरा मैदान के पास विपिन नेपाली, शुभम तथा पिल्लू उसका रास्ता रोका और कटर से वार कर दिया। इससे रजत किसी तरह बचा लेकिन इसके बाद तीनों ने उसकी पिटाई कर दी और उसके पास रखा मंगलसूत्र व 3 हजार कैश लूट ले गए। वहीं एक्टिवा वाहन में भी तोड़फोड़ कर फरार हो गए।
शाम को रजत अपने घर पहुंचा और अपनी मां को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बुधवार को मां ने खुर्सीपार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने धारा 397, 427 के तहत अपराध दर्ज किया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जल्द पुलिस को सफलता मिली। खुसीपार पुलिस ने इस मामले में विपिन नेपाली, पिल्लू व शुभम को गिरफ्तार कर लिया है।





