बिलासपुर। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली की राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम दांत (बत्तीसी), नजर (पॉवर) के चश्में, ट्रायपॉड, टेट्रापॉड, व्हील चेयर, वाकिंग स्टिक इत्यादि उपकरणें को नि:शुल्क प्रदान करने का प्रावधान है। छ.ग. शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा इसके लिए परीक्षण शिविर के तहत् 9 दिसंबर को पेण्ड्रा, गौरेला, मरवाही हेतु सद्भावना गौरेला तथा 10 एवं 11 दिसंबर 2019 कोटा, तखतपुर, मस्तूरी, बिल्हा एवं बिलासपुर शहरी क्षेत्र के लिए सामुदायिक भवन छत्तीसगढ़ भवन के पास बिलासपुर में आयोजित किया गया था। इस शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण (एलिम्को) इकाई जबलपुर के तहनीकी विशेषज्ञों कुल 623 वरिष्ठजनों हेतु 597 वाकिंग स्टीक, 359 वाकर, 73 व्हील चेयर, 236 श्रवण यंत्र, 1416 श्रवण बैट्री सेट, 04 वाकर, 04 ट्रायपाड, 23 वैशाखी, 223 नकली दांत कुल 2924 नग चिन्हांकित सामग्री का वितरण करने के लिए वरिष्ठ नागरिक का परीक्षण किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग का सहयोग रहा। कलेक्टर बिलासपुर के मार्गदर्शन में परीक्षण शिविर के आयोजन को सफल बनाने हेतु भारत शासन के उपक्रम एलिम्को की ओर से संकेत राउत पुनर्वास विशेषज्ञ अधिकारी, सुनाकर जैना पुनर्वास विशेषज्ञ नीरज मौर्या, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. मिश्रा, डॉ. तंवर, डॉ. कुर्रे एवं समाज कल्याण विभाग बिलासपुर से एच. खलखो संयुक्त संचालक, श्रीमती सी. चन्द्राकर जिला पुनर्वास अधिकारी, अरविन्द सोनी सहायक संचालक, प्रशांत मोकाशे कार्यक्रम सहायक नोडल सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों का योगदान रहा।
वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण शिविर संपन्न
By
@dmin
You Might Also Like
@dmin
Advertisement