दुर्ग। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को पीडीएस के चावल की तस्करी का भांडाफोड़ किया है। दोपहर को टोनी खंडेलवाल नाम के राइस मिलर को पीडीएस चावल खरीदने बेचने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने ट्रक के साथ लगभग 200से अधिक बोरी चावल जब्त किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी खाद्यविभाग को दी है। कोतवाली पुलिस ने यह जब्ती धारा 102 के तहत जब्त किया है।
इस मामले में कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि गंजपारा में पीडीएस का चावल लोड किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर खाद्य विभाग को सूचना दी। पुलिस को पता चला कि यह चावल गंजपारा निवासी टोनी खंडेलवाल लोड करा रहा था। पुलिस को यह भी पता चला कि टोनी खंडेलवाल पीडीएस के चावल की अवैध तस्करी करता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया और मुचलके पर रिहा किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई खाद्य विभाग द्वारा की जाएगी। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ ईसी एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।




