दुर्ग। शिवनाथ नदी पुल पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। स्कूटर व कार में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें स्कूटर सवार पति पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद स्कूटर व कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद पुलगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचा। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। बताया जा रहा हादसा इतना जोरदार था कि स्कूटर चकनाचूर हो गया।
पुलगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटर सवाल पति-पत्नी दुर्ग के पोलसायपारा निवासी थे। पोलसायपारा निवासी ज्ञानचंद लेखवानी (56) अपनी पत्नी वंदना लेखवानी (45 साल) के साथ शनिवार रात को राजनांदगांव से लौट रहे थे। आधी रात लगभग 12:30 बजे वे शिवनाथ पुल से गुजर रहे थे। इस दौरान कार CG 07 BF 5195 ने इनकी स्कूटर को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। कार की ठोकर से इनकी स्कूटर घसीटती चली गई। कार सवार मौके से फरार हो गया और दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सवारों को चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कार के एयरबैग खुलने के कारण वे सुरक्षित बच गए। बताया जा रहा है कि मृतक ज्ञानचंद लेखवानी की दुर्ग में जूते चप्पल की दुकान है।




