गोंडा (UP)। पुलिस कर्मी ATM से कैश चुरा रहे थे सुनने में कुछ अजीब सा लगे लेकिन यह सच्चाई है। हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है। दरअसल पुलिस की वर्दी में बदमाश इस घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी पुलिस बनकर एटीएम में चोरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से का फर्जी पहचान पत्र, पिस्तौल, बोलेरो गाड़ी बरामद की है।
एटीएम से कैश चुराने का तरीका भी कम शॉकिंग नहीं हैं। पहले यह एटीएम के कैस प्वाइंट पर लोहे की पत्ती फंसा देते और उसके बाद जब ग्राहक एटीएम रुपए निकालने कार्ड डालता तो उसका कैश फंस जाता। फिर पुलिस के रुप में एंट्री कर बदमाश मशीन खराब होने की बात कहकर ग्राहक को भेज देते। इसके बाद लोहे की पत्ती के सहारे फंसा हुआ कैश निकालकर चल देते। इनका यह पूरा कांड सीसी टीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है। इस मामले में यहां के कैनरा बैंक के मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई थी।

लंबे समय से कर रहे थे यह कांड
गोंडा पुलिस पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश एटीएम से इस तरह से कैश निकालने का काम लंबे समय से कर रहे थे। बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद पुलिस ने जब सीसी फुटेज जांच की तो इनकी करतूत पता चली। पुलिस ने बताया कि शातिर आरोपी अपने आप को पुलिस बताते हुए ATM चेक करने के नाम पर मशीन में एक लोहे की पत्ती अटका देते थे। जब कोई रुपये निकालने आता था तो रुपये मशीन में फंस जाते थे। लोग मशीन खराब मानकर चले जाते और इधरआरोपी डिस्पेंसर शटर को उठाकर पत्ती के साथ रुपए को खींचकर निकाल लेते थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों राजेश श्रीवास्तव, नदेसर शुक्ला और मंटू पासवान को एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा, बोलेरो, पुलिस की पीकैप और पुलिस का फर्जी परिचय पत्र बरामद किया है।
