दुर्ग. तेजी से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने लिए दुर्ग पुलिस ने सोमवार को भिलाई शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों में 3550 वाहन चालकों को समझाइश देते हुए चेकिंग अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को रोक-रोकर उन्हें हेलमेट पहनने की हिदायत दी। वहीं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकार ही वाहन चलाने की सलाह दी। मालवाहकों में सवारी बैठाने और दोपहिया वाहनों में तीन सवारी करने वालों को सख्ती से समझाते हुए चालानी कार्रवाई करने की बात कही।

नाबालिगों को दी सख्त हिदायत
यातायात समझाइश अभियान के तहत गाड़ी से स्कूल आने-जाने वाले नाबालिक छात्र-छात्राओं की चेंकिग किया गया। 385 नाबालिगों को चेकिंग कर प्राचार्य और अविभावकों से बच्चों को गाड़ी न देने की सलाह दी गई। इसी प्रकार अपार्टमेन्ट में रहने वाले 215 और औद्योगिक संस्थानो में काम करने वाले 454 लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए कहा गया।
इन जगहों पर चला चेकिंग अभियान
भिलाई के ग्लोब चौक, सेक्टर 7 में बिना हेलमेट दो पहिया चालन करने वाले महिला-पुरुषों को पुलिस ने रोका। वहीं बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश देते हुए चौक के आस-पास स्वच्छ भिलाई के तहत पॉलिथीन एकत्र कराया गया। ट्रैफिक पुलिस ने कहा समझाइश के बाद भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।