भिलाई। पति-पत्नी के बीच विवाद होना आम बात है लेकिन भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। विवाद ऐसा हुआ कि गुस्सैल पत्नी थाने पहुंच गई। शिकायत के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ अपराध भी दर्ज कर लिया गया है। दरअसल हुआ यूं कि पति दोपहर बाद घर पहुंचा और घर पर खड़ी एक्टिवा पर पेट्रोल छि़ड़ककर आग लगा दी। पत्नी ने इसका विरोध भी किया लेकिन वह नहीं माना। आग लगने के बाद पत्नी व उसकी बेटी व मोहल्ले वालों ने आग बुझाई। इसके बाद पत्नी ने थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
यह घटना सपना टाकीज के पीछे पानी टंकी के पास की है। पुलिस के अनुसार प्रार्थिया आरती जयसवाल ने बताया कि वह ठेला लगाकर भेल बेचने का काम करती है। शनिवार दोपहर बाद 3.30 बजे मेरा उसका पति विनोद जायसवाल घर पहुंचा और घर के पास बरगद पेड के नीचे रखी एक्टिवा 6जी वाहन क्रं CG-07-BX-4295 पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। गाड़ी को जलाने की वजह भी हैरानी भरी थी।
दरअसल विनोद ने अपनी पत्नी व बेटी को रायपुर चलने कहा जिसके लिए पत्नी ने मना कर दिया। इसी गुस्से में आकर अपनी की गाड़ी को आग लगा दिया। पुलिस को अपनी शिकायत में आरती जसवाल ने यह भी बताया कि मना करने पर मारने की धमकी दी और गाली गलौच भी करता रहा। इस पूरे मामले में छावनी पुलिस ने विनोद जयसवाल के खिलाफ धारा 294, 506 और 435 के तहत अपराध दर्ज किया है।
आधी रात बाइक जलाकर भागे बदमाश
छावनी थाना क्षेत्र में ही बाइक जलाने की घटना भी सामने आई है। कोयला व्यापारी दिलीप गेडाम ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार आधीरात को घर से बाहर निकला तो देखा कि निर्मल कुमार ऊर्फ सल्गू एवं उसका साथी दीपक उन्हें देखकर भाग रहे थे। इधर देखा कि बाइक जल रही थी। घर से पानी लेकर बुझाया। इससे बाइक आधे से ज्यादा जल गई है। इस मामले में छावनी पुलिस ने निर्मल कुमार ऊर्फ सल्गू एवं दीपक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।