रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल ने राजधानी रायपुर में दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो अवैध रूप से टिकट बनाकर बेचने का काम कर रहे थे। कंप्यूटर दुकान की आड़ में यह दोनों पर्सनल आईडी से टिकट बनाकर बेच रहे थे। इनके पास से आरपीएफ ने 43 टिकट बरामद किया है जिसकी कीमत 70 हजार रुपए से अधिक है। आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ धारा 143 रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल ने मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नंदन सिन्हा निर्देशन व मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार गुप्ता मार्ग दर्शन किया। आरपीएफ ने पहली कार्रवाई मंगलवार को की। गुप्तचर शाखा रेलवे सुरक्षा बल रायपुर युनिट आदर्श नगर रायपुर स्थित रॉयल्स कंप्यूटर में जांच की। इस दुकान पर निखिल देवांगन (22) निवासी अवधपुरी भाठागांव मौजूद थ। आरोपी ने तीन अलग अलग पर्सनल आईडी बना रखी थी और उसी से टिकट बनाकर कारोबार करता था। आरपीएफ ने इसके कब्जे से पास्ट व फ्यूचर की कुल 23 टिकट बरामद किया जिसकी कीमत 46 हजार 716 रुपए है।
आरपीएफ ने दूसरी कार्रवाई बुधवार को की। जैन टेलीकॉम जल गृह मार्ग थाना-सिटी कोतवाली की जांच के दौरान यहां भी अवैध रूप से टिकट बनाने का पता चला। पुलिस ने यहां जांच की तो यहां पर चंद्रेश जैन (31) नाम का युवक मिला। जो इस दुकान का संचालक है। इसके कब्जे से कुल 20 टिकट बरामद किए गए जिसकी कुल कीमत 26 हजार 521 रुपए है। आरपीएफ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 143 रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।





