दुर्ग। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने शुरू की गई छत्तीसगढिया ओलंपिक की अगली कड़ी संभाग स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन प्रदेश भर में किया जा रहा है। दुर्ग जिले में मंगलवार को संभागस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का रंगारंग आगाज हुआ। भिलाई विद्यालय ग्राउंड में आज सुबह 9 बजे विधायक अरुण वोरा, कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा आदि की उपस्थिति में इस खेल कुंभ का शुभारंभ किया गया।
बता दें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक राज्य सरकार की पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के क्षेत्र में एक महत्कांक्षी पहल की है। इसके तहत पूर्व में जिला व ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया था। इसके आगे बढ़ाते हुए अब संभाग स्तरीय खेल कुंभ हो रहा है। बीएसपी सेक्टर -2 में 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग व बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी सेक्टर -7 में 0 से 18 और 40 वर्ष से ऊपर के प्रतियोगियों के लिए खेल कुंभ शुरू हुआ। संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रतिभागी गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद में अपने जौहर दिखा सकते हैं।




