कबीरधाम. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक 19 साल की लड़की की हत्या कर उसकी लाश को नग्न करके गांव के बाहर खेत में फेंक दिया गया। सोमवार को जब न्यूड बॉडी पर ग्रामीणों की नजर गई तब इसकी सूचना पुलिस को दी। हत्यारे ने लड़की के साथ ऐसी क्रूरता की है कि लाश देखकर लोगों की रूह कांप गई है। लड़की का एक हाथ शरीर से अलग पड़ा हुआ है वहीं उसके बाल पूरे खेत में फैले हुए हैं। हत्यारे ने बेरहमी से युवती को मौत के घाट उतारा है। यह पूरा मामला जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी गांव की है। जहां के बाहर खपरी जाने वाले मार्ग पर नहर किनारे खेत में युवती की क्षत-विक्षत लाश मिली है।
पुलिस कर रही जांच
युवती की हत्या की पिपरिया पुलिस के साथ जिला पुलिस टीम भी घटना की जांच की जा रही है। सोमवार को रायपुर की एफएसएल की टीम ने भी पहुंचकर बारीकी से मामले की जांच पड़ताल की है। मौके पर जांच के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसी हुई साफ हो पाएगा।
पिता ने पहचाना बेटी की लाश
सोमवार की सुबह ग्राम इंदौरी गांव के लोगों ने खेत में युवती की नग्न अवस्था में शव देखा। शव के आसपास ही कपड़े पड़े थे। सिर का बाल आधे से ज्यादा नोंच लिया गया था। वो भी शव के आसपास ही बिखरे मिले। युवती के शरीर में एक भी कपड़ा नहीं था। शव का दाहिना हाथ भी शरीर से अलग था। सिर औंधे मुंह जमीन में पड़ा था। चेहरा देखकर कोई उसे पहचान नहीं सका। जब दूसरे लोगों की तरह ही लड़की का पिता भी शव को देखने के लिए मौके पर पहुंचा तो उसने कपड़े से अपनी बेटी को पहचान लिया। पिता के सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंची।

युवती 5 दिसंबर से गायब थी
मृतका की पहचान गांव के ही रहने वाली 19 वर्षीय युवती के रूप में की गई है। उसके पिता ने बताया कि वह बीते 5 दिसम्बर से गायब थी। घर, परिवार, रिश्तेदार के यहां ढूंढऩे पर भी वह कहीं नहीं मिली। तीन दिनों तक अपने स्तर में तलाश की थी। जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पिपरिया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके चार दिन बाद सोमवार को गांव के बाहर खेत में शव मिला। उसकी किसी के साथ कोई विवाद या लड़ाई झगड़ा नहीं है। कुछ लोगों पर उन्होंने शंका जाहिर की है, जिनके बारे में पुलिस को बताया गया है। संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बाल नोचा, हाथ उखाड़ा
पुलिस के अनुसार शव से दुर्गंध आने लगी थी मतलब साफ है कि हत्या 48 घंटे पहले हुई हो। इसके अलावा जांच के दौरान खेत पर कहीं भी खून के निशान नहीं मिले। युवती के शरीर पर भी छीना झपड़ी के गहरे निशान नहीं दिखाए दिए। इससे यह आशंका जताई जा रही है पहले युवती की हत्या की गई, जिसके बाद निर्ममता से उसके हाथ उखाड़े गए, बाल नोचे गए। पुलिस को गुमराह करने हत्या कहीं और करके शव को उसके ही घर 400 मीटर की दूरी पर फेंक दिया गया। पुलिस हर पहुलू पर बारीकी से जांच की दिशा को आगे बढ़ा रही है। हत्यारा जो भी होगा, जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।




